नयी दिल्ली 26 जून (कड़वा सत्य) डीएसए ‘ए’ डिवीजन लीग का ताज किसके सिर सजेगा, गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले तीन मैचों से तय हो जाएगा। इतना तय है कि एमिटी इंडियन नेशनल एफसी, नोएडा सिटी एफसी, एम2एम और नॉर्दन यूनाइटेड एफसी की टीमें सुपर सिक्स मुकाबलों की सफलता के बाद सीनियर डिवीजन में पहुंच रही हैं।
मंगलवार देर शाम को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में नॉर्दन यूनाइटेड ने हेमंत ठाकुर के गोल की बदौलत एम2एम को 1-0 से हराकर दूसरी जीत के साथ सीनियर डिवीजन के लिए दावा पेश किया। एक अन्य मैच में हॉप्स ने बंग दर्शन पर लालनुपुई के दो गोलों से 3-1 की जीत पाई। बंगदर्शन और हॉप्स के लिए आगे बढ़ने के रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं। बंगदर्शन के अंकों का खाता भी नहीं खुल पाया है, जबकि होप्स ने एक मैच जीत तीन अंक जुटाए हैं।