काहिरा, 5 जनवरी (कड़वा सत्य) कुवैती अमीर मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने पूर्व विदेश मंत्री मोहम्मद सबा अल-सलेम अल-सबा को देश का नया प्रधान मंत्री नियुक्त किया है। कुवैत की सरकारी समाचार एजेंसी कुना ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
कुवैती सरकार ने इससे पहले संसद के समक्ष शपथ लेने के तुरंत बाद देश के नए अमीर को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
समाचार एजेंसी के मुताबिक अमीर ने शेख मोहम्मद सबा अल-सलेम अल-सबा को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का आदेश जारी किया। उन्हें नए सरकारी सदस्यों की नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।
कुवैत के नए प्रधान मंत्री ने पहले विदेश मंत्री और उप प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया। अमीर नवाफ़ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा का 16 दिसंबर, 2023 को 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
समीक्षा सैनी