काहिरा, 03 जुलाई (कड़वा सत्य) मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी के समक्ष नये मंत्रिमंडल ने बुधवार को राजधानी काहिरा के अल-इत्तिहादिया पैलेस में पद और गोपनीयता की शपथ ली।
सरकारी टीवी नाइल के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह से पहले श्री अल-सिसी ने अब्देल-मगुइद साकर को लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पदोन्नत किया और उन्हें मोहम्मद जकी के स्थान पर रक्षा एवं सैन्य मंत्री नियुक्त किया। नए मंत्रिमंडल का नेतृत्व प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबौली ने किया, जो 2018 से इस पद पर आसीन हैं।