नयी दिल्ली 03 जुलाई (कड़वा सत्य) मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के लिए आठ मंत्रिमंडीय समितियों का बुधवार को गठन कर दिया जिसमें महत्वपूर्ण नियुक्ति संबंधी समिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह को रखा गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार राजनीतिक मामलों की समिति प्रधानमंत्री मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी , स्वाथ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल , सूक्ष्म लघु एवं मझोले उद्दम विभाग के मंत्री जीतन मांझी, बंदरगाह जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल , उड्डयन मंत्री के मोहन नायडू, पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी , संसदीय कार्य मंत्री किरेण रिजिजू एवं कोयला तथा खान मंत्री जी किशर रेड्डी शामिल किये गये हैं।
सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति में श्री मोदी के अलावा , राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री डा एस जयशंकर शामिल हैं।
आर्थिक मामलों की समिति में प्रधानमंत्री के साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण , डा एस जयशंकर, एच डी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान और राजीव रंजन सिंह को रखा गया है।
संसदीय कार्य संबंधी समिति में राजनाथ सिंह के साथ श्री शाह, श्री नड्डा, श्रीमती सीतारमण, राजीव रंजन सिंह, डा वीरेन्द्र कुमार, श्री नायडू , जुएल ओरांव , श्री रिजिजू और सी आर पाटिल शामिल हैं। इस समिति में अर्जुन मेघवाल और डा एल मुरूगन को विशेष आमंत्रिम सदस्य रखा गया है।
निवेश और आर्थिक वृद्धि संबंधी समिति में प्रधानमंत्री के साथ राजनाथ सिंह , श्री शाह, श्री गडकरी, श्रीमती सीतारमण , श्री गोयल , श्री प्रह्लाद जोशी, गिरिराज सिंह, अश्विनी वैष्णव , ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरदीप सिंह पुरी और चिराग पासवान शामिल किये गये हैं। राव इंद्रजीत सिंह और प्रताप राव जाधव को समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य का दर्जा दिया गया है।
सरकार ने श्री शाह की अध्यक्षता में आवास समिति का गठन किया है जिसमें श्री गडकरी, श्रीमती सीतारमण , लाल और श्री गोयल को शामिल किया गया है। डा जितेन्द्र सिंह इस समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाये गये हैं।
आर्थिक मामलों की कौशल , रोजगार एवं आजीविका समिति में प्रधानमंत्री के साथ राजनाथ सिंह, श्री शाह, श्री गडकरी , श्रीमती सीतारमण , श्री गोयल , श्री प्रधान, श्री वैष्णव, श्री यादव , गजेन्द्र सिंह शेखावत, श्री पुरी और डा मनसुख मांडविया शामिल हैं। जयंत चौधरी को विशेष आमंत्रित सदस्य का दर्जा दिया गया है।
कड़वा सत्य