नयी दिल्ली 06 जुलाई (कड़वा सत्य) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के कुलपति प्रो. जे.पी. पांडे ने आज कहा कि आर्थिक लचीलापन बढ़ाने में नवाचारी नीतियों पर जोर दिये जाने की जरूरत है।
प्रो पांडे ने जैपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट गाजियाबाद द्वारा आज “ लचीली अर्थव्यवस्था का निर्माण: सतत विकास के लिए नीतियां और रणनीतियाँ” पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के शुभारंभ के अवसर पर सतत विकास प्राप्त करने के लिए शिक्षा, उद्योग और नीति निर्माताओं के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।