चेन्नई 14 जुलाई (कड़वा सत्य) तमिलनाडु राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) निदेशालय ने रविवार को तिरुचिरापल्ली में आयोजित वर्ष 2024 के लिए अंतर-निदेशालय खेल शूटिंग प्रतियोगिता (आईडीएसएससी) में रजत पदक जीता।
प्रतियोगिता में कर्नाटक और गोवा एनसीसी निदेशालय ने तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। मेजबान तमिलनाडु तीन स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक के साथ उपविजेता रहा। ओडिशा निदेशालय ने एक स्वर्ण और एक रजत जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया।
तमिलनाडु, पांडिचेरी और अंडमान निकोबार के एनसीसी निदेशालय द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में पूरे देश के एनसीसी निदेशालयों ने भाग लिया।
रक्षा विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि सप्ताह भर चली प्रतियोगिता आज संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में 17 एनसीसी निदेशालयों के कुल 300 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया।
 .  
कड़वा सत्य
			







							




