बर्लिन 15 जुलाई (कड़वा सत्य) दक्षिणी जर्मन शहर लॉटलिंगन, बाडेन-वुर्टेमबर्ग में गोलीबारी की एक घटना में संदिग्ध सहित तीन लोगों की मौत हो गई है।
बिल्ड अखबार ने रविवार को यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।
अखबार ने बताया कि संदिग्ध ने अपने ही परिवार के सदस्यों को निशाना बनाया। जांचकर्ताओं ने बताया कि गोलीबारी घरेलू विवाद के कारण हुई हो सकती है।
स्थानीय पुलिस ने पुष्टि की है कि स्थिति नियंत्रण में है।
कड़वा सत्य/शिन्हुआ