बगदाद 17 जुलाई (कड़वा सत्य) इराक के पश्चिमी अनबर प्रांत में अमेरिकी सेना के ऐन अल-असद हवाईअड्डे पर मंगलवार को दो ड्रोन ने हमला किया। इराकी सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
अधिकारी ने बताया कि ड्रोन ने हवाईअड्डे की परिधि पर हमला किया। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
अधिकारी के अनुसार अमेरिकी हेलीकॉप्टर हवाईअड्डे और आस-पास के इलाकों में उड़ते देखे गए और इराकी बलों ने अपना अलर्ट स्तर बढ़ा दिया। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
उल्लेखनीय है कि सात अक्टूबर 2023 को गाजा पट्टी में इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के शुरू होने के बाद से ‘इराक में इस्लामी प्रतिरोध’ के रूप में जाना जाने वाला एक सशस्त्र समूह इराक और सीरिया में अमेरिकी सेना के ठिकानों पर सैकड़ों रॉकेट और ड्रोन हमले कर चुका है।
कड़वा सत्य/शिन्हुआ