मुंबई 20 जुलाई (कड़वा सत्य) निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक ने चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 372 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 288 करोड़ रुपये की तुलना में 29 प्रतिशत अधिक है।
बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि जून 2024 को समाप्त पहली तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 1700 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की 1422 करोड़ रुपये की आय की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है।