दांबुला 21 जुलाई (कड़वा सत्य) गुल फिरोजा (57) और मुनीबा अली नाबाद (46) रनों की आतिशी पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने रविवार को महिला एशिया कप के छठे मुकाबले में नेपाल को नौ विकेट से हरा दिया हैं।
109 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की गुल फिरोजा और मुनीबा अली की सलामी जोड़ी ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के रिकार्ड 105 रनों की साझेदारी की। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर कबिता जोशी ने गुल फिरोजा को कबिता कुंवर के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। लेकिन तब तक गुल फिरोजा अपना टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा चुकी थी। उन्होंने 35 गेंदों में 10 चौकों की मदद से (57) रन बनाये। मुनीबा अली 34 गेंदों में (46) रन बनाकर नाबाद रही। पाकिस्तान ने 11.5 ओवर में एक विकेट पर 110 रन बनाकर नौ विकेेट से मुकाबला जीत लिया।