जयपुर 08 जनवरी (कड़वा सत्य) राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में करणपुर विधानसभा स्थगित चुनाव-2023 की मतगणना में कृषि विपणन, इंदिरा गांधी नगर, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी 13वें दौर में भी कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर से करीब आठ हजार मतों से पीछे चल रहे है।
श्री टीटी श्री कुन्नर से मतगणना के 13वें दौर में 7972 मतों से पीछे चल रहे हैं। 13वें दौर तक श्री कुन्नर को 69 हजार 188 मत मिले हैं जबकि श्री टीटी को 61 हजार 216 मत मिले हैं। हालांकि श्री टीटी मतगणना के पहले दौर में श्री कुन्नर से सात सौ से अधिक मतों से आगे थे लेकिन इसके बाद मतगणना के दूसरे दौर से ही वह लगातार पीछे चल रहे है। इनके अलावा आम आदमी पार्टी के पृथीपाल सिंह को मतगणना के 13वें दौर तक आठ हजार 859 मत मिले हैं। इस चुनाव में इन प्रत्याशियों सहित एक दर्जन उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा।
जोरा