नयी दिल्ली 27 जुलाई (कड़वा सत्य) आदित्य बिड़ला ग्रुप ने ब्रांडेड रत्न एवं आभूषण बाजार में प्रवेश करते हुये इंद्रिया ब्रांड के तहत राजधानी दिल्ली में दो शोरूम सहित देश में चार शोरूम के साथ कारोबार की आज शुरूआत की।
समूह ने भारत में 6.7 लाख करोड़ रुपये के तेजी से बढ़ते आभूषण बाजार में कदम रखा है। समूह अपने दमदार ब्रांड इक्विटी और बाज़ार की गहरी समझ का लाभ उठाते हुए अपने कंज्यूमर पोर्टफोलियो को मजबूत बना रहा है। अगले 5 सालों में भारत के तीन सबसे बड़े ज्वैलरी रिटेलर बनने के लक्ष्य के साथ 5,000 करोड़ रुपये के निवेश से इस महत्वाकांक्षी उद्यम को शुरू किया है, जो भारत में रिटेल ज्वैलरी कारोबार के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बदलाव लाने के लिए आदित्य बिड़ला समूह के इरादे को दर्शाता है।