तेहरान, 01 अगस्त (कड़वा सत्य) ईरान हमास पोलित ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हनीयेह की कथित हत्या का बदला क्षेत्रीय संकट को बढ़ाये बिना ‘सुनियोजित’ तरीके से लेगा।
ईरानी की राजधानी तेहरान स्थित अंतरराष्ट्रीय मामलों के विश्लेषक हसन बेहेश्टीपुर ने चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ से कहा, “हम क्षेत्र में तनाव में वृद्धि देखेंगे, लेकिन एक सुनियोजित तरीके से। मेरा मानना है कि व्यापक युद्ध छिड़ने की आशंका नहीं है।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संकट को बढ़ाना ईरान या प्रतिरोधी समूहों के हित में नहीं है। उन्होंने ईरान की पिछली कार्रवाइयों (अप्रैल की शुरुआत में सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर घातक इजरायली हमले के प्रति उसकी संतुलित प्रतिक्रिया) का ईरान के रणनीतिक दृष्टिकोण के उदाहरण के रूप में उल्लेख किया।