नयी दिल्ली 07 अगस्त (कड़वा सत्य) उद्योगपति मुकेश अंबानी की पेट्रोलियम समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 186440 करोड़ रुपये का कर सरकार के खजाने में जमा कराया है।
कंपनी की बुधवार को जारी वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 186440 करोड़ रुपये का कर सरकार के खजाने में जमा कराया है। यह पिछले साल के मुकाबले नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक है।