ऑकलैंड 10 जनवरी (कड़वा सत्य) न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पूर्व ऑलराउंडर आंद्रे एडम्स को राष्ट्रीय पुरुष टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।
एडम्स, 2023 एकदिवसीय विश्वकप के बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच की भूमिका छोड़ने वाले शेन जर्गेन्सन की जगह लेंगे। न्यूजीलैंड पुरुष टीम के साथ एडम्स पहले दिन बुधवार को ऑकलैंड में टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड के समूह के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका में नजर आयेंगे। इस समूह में बल्लेबाजी कोच के रूप में न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ल्यूक रोंची भी शामिल हैं।












