खार्तूम, 11 अगस्त (कड़वा सत्य) पश्चिमी सूडान में उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी अल फशर पर शनिवार को अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के हमले में कम से कम 28 नागरिक मारे गए और 46 अन्य घायल हो गए। राज्य के कार्यवाहक राज्यपाल अल-हाफिज बखेत ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, “आरएसएफ मिलिशिया ने बाजारों और नागरिक सुविधाओं पर व्यवस्थित गोलाबारी और नागरिकों के घरों पर धावा बोलकर उन्हें नष्ट करने के बाद नए नरसंहारों का सहारा लिया।”