नयी दिल्ली, 16 अगस्त (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को कहा कि हरियाणा की जनता अपने बेटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में इस बार प्रदेश में बदलाव लाने जा रही है।
चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ‘आप’ के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने आज कहा कि हरियाणा में एक अक्टूबर को चुनाव होगा और चार अक्टूबर को नतीजे आएंगे। हरियाणा की जनता ने सभी राजनीतिक दलों को बार-बार मौका दिया है। इसके बावजूद, जनता को सभी पार्टियों से सिर्फ धोखा मिला है। इस बार हरियाणा की जनता उनके सारे कारनामों पर पानी फेरते हुए बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को वोट देगी।













