नयी दिल्ली 1 जनवरी (कड़वा सत्य) चालू वित्त वर्ष में 11 जनवरी 2024 तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 14.70 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में संग्रहित शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह की तुलना में 19.41 प्रतिशत अधिक है।
आयकर विभाग ने आज यहां जारी आंकड़े में कहा कि 10 जनवरी, 2024 तक प्रत्यक्ष कर संग्रह के अनंतिम आंकड़ों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। कल तक प्रत्यक्ष कर संग्रह से पता चलता है कि सकल संग्रह 17.18 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के सकल संग्रह से 16.77 प्रतिशत अधिक है। शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह वित्त वर्ष के लिए प्रत्यक्ष कर के कुल बजट अनुमान का 80.61 प्रतिशत है।