नयी दिल्ली 11 जनवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल शुक्रवार को असम के गुवाहाटी में क्षेत्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे।
आयुष मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यहां बताया किश्री सोनोवाल कल, 12 जनवरी को अजारा, गुवाहाटी में क्षेत्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान और एकीकृत आयुष कल्याण केंद्र के स्थायी परिसर की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना के लिए 53.89 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं।