मुंबई, 29 अगस्त (कड़वा सत्य) रिलांयस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने गुरुवार को बताया कि रिलायंस समूह की दूरसंचार एवं डिजिटल सेवायें देने वाली कंपनी जियो अपने एक विकसित किये जा रहे व्यापक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ( एआई ) प्लेटफार्म “ जियो ब्रेन ” के जरिये जल्द ही ग्राहकों के लिये एआई सुविधा पेश करने की तैयारी कर रही है।
आरआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अंबानी ने आरआईएल शेयरधारकों 47वीं वार्षिक महासभा (एजीएम) में कहा कि जियो ब्रेन की नेटवर्क से जुड़ी एआई सुविधा विश्व स्तरीय इंफ्रा के साथ प्रस्तुत की जायेगी। इसे कंपनी “एआई एवरीवेयर फॉर एवरीवन” (हर जगह, हर एक को) के नारे के साथ पेश किया जायेगा।













