पेरिस 30 अगस्त (कड़वा सत्य) नितेश कुमार ने शुक्रवार को पुरुष एकल एसएल 3 ग्रुप स्टेज ए में क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन के यांग जियानयुआन को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं भारत की स्टार शटलर तुलसीमथी मुरुगेसन ने महिला एकल एसयू5 में पुर्तगाल की बीट्रिज मोंटेइरो को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं।
आज यहां खेले गये मुकाबले में नितेश ने शुरु से ही दमदार प्रदर्शन करते हुए चीन के यांग को 21-5, 21-11 से हराया।