सना,04 सितंबर (कड़वा सत्य) अमेरिका की केंद्रीय कमान (यूएससीईएनटीकॉम)ने बुधवार को यमन में अमेरिकी नौसेना द्वारा हाउती विद्राहियों के एक मिसाइल तंत्र को नष्ट करने का दावा किया।
यूएससीईएनटीकॉम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा “ पिछले 24 घंटों में बलों ने यमन के हाउती-नियंत्रित क्षेत्र में ईरान समर्थित हाउती मिसाइल प्रणाली को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। यह निर्धारित किया गया था कि यह प्रणाली अमेरिकी और गठबंधन बलों और क्षेत्र में व्यापारिक जहाजों के लिए एक बड़ा खतरा पेश करती है।”












