नयी दिल्ली 08 सितंबर (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि पेरिस पैरालंपिक 2024 विशेष और ऐतिहासिक रहा है खेलों में हमारे एथलीटों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
श्री मोदी ने आज सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “पैरालंपिक 2024 विशेष और ऐतिहासिक रहा है। भारत इस बात से बेहद खुश है कि हमारे बेहतरीन पैरा-एथलीटों ने 29 पदक जीते हैं, जो कि खेलों में भारत के पदार्पण के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।”
उन्होंने कहा, “यह उपलब्धि हमारे एथलीटों के अटूट समर्पण और अदम्य भावना के कारण है। उनके खेल प्रदर्शनों ने हमें कई यादगार पल दिए हैं और कई उभरते एथलीटों को प्रेरित किया है।”
उल्लेखनीय है कि भारत ने पेरिस पैरालंपिक खेलों में सात स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य पदक सहित कुल 29 पदक जीते है।
कड़वा सत्य