नयी दिल्ली 16 जनवरी (कड़वा सत्य) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को हिंडौन सिटी में चंदनपुर के बाबा के नाम से प्रसिद्ध ” दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी” के दर्शन किए।
राजस्थान की एक दिन की यात्रा पर गए श्री धनखड़ दोपहर बाद पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ करौली जिले में चंदनपुर के बाबा के नाम से प्रसिद्ध श्री दिगंबर अतिशय क्षेत्र में श्री महावीर जी के मंदिर पहुंचे और पूरे श्रद्धा भाव के साथ श्री महावीर जी की पदममुद्रा प्रतिमा के दर्शन किए। मंदिर में श्री धनखड़ और श्रीमती धनखड़ का विशेष स्वागत किया गया।
इसके बाद श्री धनखड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, ” आज राजस्थान के करौली में परम पावन ‘दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी’ के दर्शन कर धन्य हुआ। मन असीम शांति से भर गया।प्राणिमात्र के लिए प्रेम और अहिंसा की सीख देने वाले, संयम, सत्य और सदाचार के प्रेरक भगवान महावीर स्वामी सबका कल्याण करें।”
श्री महावीर जी का यह मंदिर स्थानीय क्षेत्र में चंदनपुर के बाबा के स्थान के नाम से प्रसिद्ध है। स्थानीय भील, गुर्जर और मीणा समुदाय के लोग इस प्रतिमा की श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करते हैं।
सत्या,आशा