अहमदाबाद, 16 दिसंबर (कड़वा सत्य) सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सोमवार 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर बुधवार को बंद होगा।
कंपनी द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार वह इस निर्गम के जरिए लगभग 400 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी इस निर्गम में 11,111,111 नए शेयर जारी करेगी।
कंपनी की ओर से शनिवार को यहां जारी बयान में कहा गया कि उसने अपने पहले आरंभिक सार्वजनिक पेशकश लिए प्रस्तुत पांच रुपये अंकित मूल्य के इक्विटी शेयर के लिए आवेदन मूल्य का दायरा प्रति शेयर 340 रुपये से 360 रुपये रखा ।
कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 18 दिसंबर सोमवार को खुलेगा और 20 दिसंबर बुधवार को बंद होगा। निवेशक न्यूनतम 41 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 41 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।
राजन मीनाथाकोनिल थॉमस द्वारा 1986 में स्थापित सूरज एस्टेट डेवलपर्स मुख्य रूप से दक्षिण मध्य मुंबई क्षेत्र में वैल्यू लग्जरी, लग्जरी सेगमेंट और वाणिज्यिक सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित करता है और अब बांद्रा उप – बाजार में रियल एस्टेट विकास में रुचि ले रहा है और किराए की संपत्तियों के पुनर्विकास में विशेषज्ञ है।
मनोहर, संतोष