विएंतियाने (लाओस) 27 सितंबर (कड़वा सत्य) भारतीय फुटबॉल टीम को एएफसी अंडर-20 एशियाई कप क्वालीफायर के ग्रुप जी मुकाबले में शुक्रवार को चार बार की चैम्पियन ईरान ने 1-0 से हराया।
आज यहां खेले गये मुकाबले में भारत की अंडर-20 टीम ने शानदार खेल का मुजाहिरा किया। लेकिन 88वें मिनट में ईरान के युसेफ माजराह ने भारतीय गोलकीपर प्रियांश दुबे को चौंकाते हुए गोल दाग कर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। इस जीत के साथ छह अंक लेकर ईरान ग्रुप में शीर्ष पर बना हुआ है।