नयी दिल्ली 30 सितंबर (कड़वा सत्य) सोलर ब्रांड सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड ने अपनी विज़न 2030 रणनीति के तहत 8,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की सोमवार को यहां घोषणा करते हुये देश का पहला रेक्टेंगुलर सेल बेस्ड सोलर मॉड़यूल लाँच किया।
कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक चेतन शाह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुये कहा कि उनकी कंपनी का यह निवेश सोलर टेक्नालॉजी को आगे बढ़ाने और ऑपरेशंस को बढ़ाने के लिए सोलेक्स की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे कंपनी पूरी तरह से इंटीग्रेटेड सोलर प्लेयर के रूप में स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना के हिस्से के रूप में सोलेक्स 2 गीगावाट की शुरुआती क्षमता वाली एक नई सेल निर्माण सुविधा को विकसित करेगी जिसे 5 गीगावाट तक बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसकी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता भी 1.5 गीगावाट से बढ़ाकर 15 गीगावाट की जाएगी। सोलेक्स का लक्ष्य इस ग्रोथ को पूरा करने के लिये अपनी वर्कफोर्स को 25,000 से अधिक तक बढ़ाना है।