नयी दिल्ली 30 सितंबर (कड़वा सत्य) राज्यस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को यहां ‘राईजिंग राजस्थान निवेशक सम्मेलन ’ में कहा कि अपने राज्य में निवेशकों को सभी सुविधाएं देना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है।
श्री शर्मा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य देश का एक नया उभरता औद्योगिक केंद्र है और विकास की नई उड़ान के लिए तैयार हो रहा है। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मुख्य सचिव सुधांश पंत रोड शो में मौजूद थे। इस सम्मेलन के दौरान विभिन्न कंपनियों द्वारा राजस्थान सरकार के निवेश संवर्धन ब्यूरो के साथ आठ लाख करोड़ रुपये के निवेश के करार पर हस्ताक्षर किए गए।
श्री शर्मा ने कहा, “जापान सहित कई देशों में हमारी राइजिंग राजस्थान मीट सफल रही। हम कहने में नहीं काम करने में विश्वास रखते हैं। हमने सालों से अटके पड़े फिल्म इंड्रस्टी के काम में घंटों में पूरा किया। जब से मैंने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला 33 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दे चुके हैं।”
उन्होंने कहा क, ‘हम एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार देने का काम इस वर्ष पूरा करेंगे। हमने सभी राज्यों सहित कई देशों में हमारे अधिकारियों को लगाया है। उन्होंने कहा कि आज का राजस्थान उद्योग के लिए उभरता केंद्र बन रहा है। हमने प्रक्रियाओं को सरल कर व्यापारिक माहौल को अनुकूल बनाया है। निवेशकों को सुविधाएं देना हमारी पहली प्राथमिकता है. हमारी सरकार ने साहसिक कदम उठाकर नए अवसर पैदा किए हैं. हमने अगले पांच वर्षों में राजस्थान की अर्थव्यवस्था को 180 अरब डॉलर से बढ़ाकर 350 अरब डॉलर करने का लक्ष्य रखा है जो साहसिक और संभव है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान एक ऐसा प्रदेश है जिसमें निवेशकों के लिए अपार संभावनाएं हैं। किसी भी क्षेत्र में देख लीजिए, चाहे हो मिनरल का क्षेत्र हो,चाहे वो पर्यटन का क्षेत्र हो, कृषि, ऑटोमोबाइल का क्षेत्र हो। राजस्थान पर सूर्य की कृपा है, यहां प्रचुर मात्रा में हमारे पास भूमि है। पहले कहते थे लोग के राजस्थान में पानी की कमी है, लेकिन मैं बताना चाहता हूं। अबकी बार राजस्थान में जितने बांध थे वह पूरे के पूरे भरे हुए है। राजस्थान में पानी की किसी भी तरह से कोई कमी नहीं है।
राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार इस वर्ष दिसंबर में राजधानी जयपुर में राइजिंग राजस्थान नामक ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित करने वाली है। यह समिट 09-11 दिसंबर को होगा। राइजिंग राजस्थान समिट से पहले सरकार देश और देश से बाहर रोडशो आयोजित कर रही है जिसमें निवेशकों के साथ कई बड़े समझौते हुए हैं।
इस सम्मेलन में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान, इटली, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, डेनमार्क, इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, तुर्की, स्पेन, स्विट्जरलैंड, ब्राजील, कतर, दक्षिण अफ्रीका समेत कई और देशों के राजनयिकों को आमंत्रित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की तैयारी के सिलसिले में राज्य सरकार देश और दुनिया के कई शहरों में रोड शो करने जा रही है। देश में मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई जैसे वाणिज्यिक केंद्रों पर निवेशक सम्मेलन आयोजित करने का सिलसिला चल रहा है। पिछले महीने,मुंबई में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का पहला घरेलू इन्वेस्टर्स मीट आयोजित हुआ था, जिसमें 4.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश संबंधित समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे।
राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि इस इवेंट के लिए दस भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों को लगाया है। उन्होंने कहा कि करीब आठ महीने पहले मुख्यमंत्री के विजन और प्रधान मंत्री की प्रेरणा के कारण यह इवेंट की कल्पना की गयी है।
उन्होंने कहा कि कल ही राजस्थान मंत्रिमंडल ने राजस्थान निवेश संवर्धन नीति- 2024 को मंजूरी दी जिससे निवेशक को जो प्रोत्साहन मिलेगा।उन्होंने कहा 20 अन्य नीतियां बन रही है। उन्होंने कहा कि हजारों मेगावाट की अक्षय ऊर्जा की परियोजना स्वीकृत की गयी हैं। राजस्थान में निवेश सुरक्षित है। मुख्यमंत्री जी ने बजट में पांच लाख सरकारी नौकरियों की घोषणा की है, लेकिन प्राइवेट क्षेत्र में 10 लाख नौकरी आ जाती है तो युवाओं के लिए अच्छे अवसर पैदा होंगे।
राइजिंग राजस्थान मीट में उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर साहब, डीसीएम श्री लिमिटेड के अध्यक्ष अजय श्री जी, डीजीसीआईआई श्री चन्द्रजीत बनर्जी एवं एमडी टाटा पावर प्रवीण सिन्हा, सीईओ जेसीबी दीपक, चेयरमैन नवादा ग्रुप विनीत मित्तल, एमडी एवं सीईओ स्मॉल फाइनेंस बैंक अग्रवाल, जेके सीमेंट सीईओ माधव सिंघानिया और राज्य के उद्योग और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
,
कड़वा सत्य