बेंगलुरू, 04 अक्टूबर (कड़वा सत्य) ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने आज त्योहारों के लिए अपना सबसे बड़ा ओला सीज़न सेल, बॉस शुरू किया जिसके तहत एस1 पोर्टफोलियो 49,999 रुपये की न्यूनतम राशि में उपलब्ध हो रहा है। साथ ही, कंपनी ने 37,000 रुपये तक के फेस्टिव लाभ की घोषणा भी की है।
कंपनी ने आज यहां कहा कि इनमें हाईपरचार्जिंग क्रेडिट्स, मूवओएस प्लस अपग्रेड, एक्सेसरीज़ पर एक्सक्लुसिव डील और केयर प्लस के साथ कई आकर्षक ऑफर शामिल हैं। बॉस के दौरान ओला एस1 एक्स 2 किलोवॉट घंटा का मूल्य 49,999 रुपये से शुरू (सीमित स्टॉक के लिए)। इस दौरान एस1 पोर्टफोलियो पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट – एस1एक्स 2 किलोवॉटघंटा पर 25,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, एस1 पोर्टफोलियो पर 12,000 रुपये तक के डिस्काउंट।













