दुबई 09 अक्टूबर (कड़वा सत्य) भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी-20 रैंकिंग सूची में शीर्ष 10 में पहुंच गये हैं जबकि हार्दिक पंड्या भी ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पांच में शामिल हो गए हैं हालांकि यशस्वी जयसवाल को बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है।
अर्शदीप रैंकिंग में आठ पायदान की छलांग लगाते हुए 642 रेटिंग अंक के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गये हैं। वह शीर्ष 10 में शामिल इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। अर्शदीप ने बंगलादेश के खिलाफ ग्वालियर में तीन विकेट चटकाए थे। गेंदबाजो की रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल रशीद शीर्ष पर जबकि अकील हुसैन और राशिद खान क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।