सोनीपत, 16 अक्टूबर (कड़वा सत्य) हरियाणा के सोनीपत जिला में मंगलवार शाम तक 102732 टन धान की खरीद की जा चुकी है।
यह जानकारी बुधवार को उपायुक्त मनोज कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि  खरीफ सीजन के अंतर्गत जिला में धान और बाजरा की आवक के साथ ही सुचारू रूप से इनकी खरीद की जा रही है।उन्होंने कहा कि  102732  टन धान की खरीद में कॉमन धान 702 मीट्रिक टन, ग्रेड-ए 1135 टन तथा 1509 किस्म 100895 टन शामिल है। इसके अलावा जिला की सभी खरीद केंद्रों पर अब तक किसान 281.8 टन बाजरा लेकर पहुंचे है। जिसकी खरीद की जा चुकी है।
			







							




