नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (कड़वा सत्य) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए भारत के पाकिस्तान के साथ समझौते को पांच साल के लिए बढ़ाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बुधवार को आभार व्यक्त किया।
समिति के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने आज यहां कहा कि केंद्र सरकार ने श्री मोदी और श्री शाह की दूरदर्शिता से वर्ष 2019 में श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व पर सिख समुदाय को यह बड़ी सौगात दी थी। इसके तहत सिर्फ सिख लु ही नहीं बल्कि मानवता को प्यार करने वाला कोई भी व्यक्ति बिना वीज़ा के गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकता है।