जालंधर 01 नवंबर (कड़वा सत्य) जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन के पास गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मकदूमपुरा, धोबी मोहल्ला निवासी संदीप शर्मा (53) और उनके बेटे सनन शर्मा (17) के रूप में हुई है।
दुर्घटना के समय दोनों मृतक दीपावली की पार्टी से घर वापस लौट रहे थे और मॉडल टाउन के मॉल रोड पर थिंद आई अस्पताल के पास सड़क किनारे खड़े थे जहां तेज रफ्तार कारों के बीच हुई टक्कर में वे कुचले गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।