नयी दिल्ली 10 जनवरी (कड़वा सत्य) कुख्यात अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन को नाक संबंधी बीमारी होने के कारण दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती किया गया है। यह जानकारी दिल्ली की तिहाड़ जेल के सूत्रों ने शुक्रवार को दी।
सूत्रों ने बताया कि अंडरवर्ल्ड सरगना राजन को एम्स अस्पताल के नाक, कान और गला (ईएनटी) विभाग में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने उसका एक छोटा ऑपरेशन किए जाने की सिफारिश की है। अस्पताल में उस पर दिल्ली पुलिस और तिहाड़ जेल के सुरक्षाकर्मियों का विशेष पहरा लगाया गया है। एम्स के आसपास भी चौकसी बढ़ा दी गई है।