नयी दिल्ली, 12 जनवरी (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने कहा है कि अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे एक और किसान ने रविवार को दम तोड़ दिया लेकिन मोदी सरकार का दिल नहीं पसीज रहा है और यह उसकी असंवेदनशीलता की इंतहां है।
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,“एक और किसान ने दम तोड़ दिया है लेकिन सरकार की न आंख डबडबाती है न कलेजा दरकता है। खनौरी बॉर्डर पर पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले किसान जग्गा सिंह हमारे बीच नहीं रहे। उनको मेरी ंजलि।”