नयी दिल्ली 13 जनवरी (कड़वा सत्य) रंग बिरंगी रोशनी, जोश, उत्साह पारंपरिक लोक नृत्य, संगीत और बैंड बाजे की राष्ट्रीय धुन के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मशाल जलाकर सोमवार को पहले विश्व कप का उद्घाटन किया।
आज यहाँ इंदिरा गाँधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में खो खो फेडरेशन के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को खो खो टूर्नामेंट की मशाल सौपी। उपराष्ट्रपति ने प्रज्ज्वलित कर विश्व कप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मौजूद केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना और इंटरनेशनल ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष तथा राज्यसभा सांसद पी टी उषा, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, ग्रेट खली एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पारंपरिक संगीत के साथ माटी के स्वदेशी खेल में हिस्सा लेने आये देशी-विदेशी खिलाड़ियों का उत्साहवर्ध किया।