नयी दिल्ली, 14 जनवरी (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दिल्ली की जनता को बताना चाहिए कि अगर रमेश बिधूड़ी उनका मुख्यमंत्री चेहरा नहीं हैं तो फिर कौन है?
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद सिंह ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि दो-तीन दिन पहले पार्टी के मुख्यमंत्री का चेहरा अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के नेता रमेश बिधुड़ी को खुलेआम चुनौती दी थी। उन्होंने श्री बिधूड़ी से पूछा था कि दिल्ली को लेकर उनका विजन क्या है और वह दिल्ली के बारे में क्या सोचते हैं? इस विषय पर श्री केजरीवाल ने कहा था कि वह श्री बिधूड़ी से सार्वजनिक मंच पर डिबेट करना चाहते हैं।