नयी दिल्ली/ वाशिंगटन 17 जनवरी (कड़वा सत्य) अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का अनुमान है कि दुनिया में खनिज तेल की मांग में नरमी और अपूर्ति में तेजी के चलते वर्ष 2025 में ईंधन सामग्री के भाव 2.6 प्रतिशत तक गिर सकते हैं।
वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर आईएमएफ की शुक्रवार को जारी तिमाही रिपोर्ट- वर्ल्ड इकोनॉमिक आउट लुक (डब्ल्यूईओ) के अपडेट, जनवरी-2025 में कहा गया है कि तेल की कीमतों में गिरावट का उसका ताजा अनुमान अक्टूबर की तुलना में अधिक है। रिपेार्ट में कहा गया है कि चीन में तेल की मांग की कमी और तेल उत्पादक और निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और रूस जैसे अन्य तेल निर्यातक देशों की ओर से तेल की आपूर्ति बढ़ने से तेल की कीमतों में गिरावट का रुख झलकता है।
उन्होंने कहा है कि इस वर्ष मौसम अनुमान अधिक ठंडा रहने और पश्चिम एशिया में लड़ाई तथा कुछ उत्पादन परियोजनाओं में उत्पादन ठप होने से गैस की कीमतों में तेजी है पर उससे तेल की कीमतों में गिरावट की केवल आंशिक भरपाई ही हो सकेगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि खाद्य एवं पेय पदार्थों की कीमतों में व़द्धि के कारण वर्ष के दौरान गैर ईंधन जिंसों की कीमतों में वर्ष 2025 में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़े खाद्य उत्पादक देशों खराब मौसम से प्रभावित हुए हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़े केंद्रीय बैंकों की नीतिगत ब्याज दरों में कटौती जारी रहने की संभावना है, लेकिन कटौती की दर अलग-अलग हो सकती है। यह दर उन देशों में मुद्रास्फीति तथा आर्थिक वृद्धि के परिदृश्यों में निर्भर करेगी।
विश्व व्यापार के विषय में आईएमएफ ने 2025 और 2026 के लिए विश्व व्यापार की मात्रा के अनुमानों को अक्टूबर की तुलना में थोड़ा कम किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि व्यापार-नीति की अनिश्चितताएं बढ़ने का जोखिम है जिससे निवेश को नुकसान पहुंचने की संभावना है।
,
कड़वा सत्य