नयी दिल्ली, 20 जनवरी (कड़वा सत्य) राज्यसभा सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रभारी राजीव शुक्ला ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला और दोनों पार्टियों पर राष्ट्रीय राजधानी में नागरिक ढांचे और विकास तबाह करने का आरोप लगाया।
श्री शुक्ला ने आज दिल्ली कांग्रेस के मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा और आप के बीच झगड़े और आरोप प्रत्यारोप के कारण गरीबों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है, जिनके पुनर्वास के लिए बनाए गए फ्लैट आवंटित नहीं किए गए हैं।” उन्होंने कहा कि दूसरों के काम का श्रेय लेना भाजपा और आप सरकारों की आदत बन गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्रम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कामों का श्रेय लिया, लेकिन डॉ. सिंह ने कभी इस पर आपत्ति नहीं जताई। उन्होंने कहा कि चंद्रयान मिशन भी डॉ. सिंह की देन थी, लेकिन श्री मोदी ने इसका श्रेय ले लिया।