नयी दिल्ली, 22 जनवरी (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सिंह ने कहा कि पार्टी की फिर से 60 से ऊपर सीटें आएंगी और प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी।
श्री सिंह ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि झूठ बोलकर दिल्ली का चुनाव नहीं जीत पाएंगे। दिल्ली का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही बनेंगे। आम आदमी पार्टी की फिर से 60 से ऊपर सीटें आएंगी और प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौखलाहट में हैं। उनके पास दिल्ली के लिए कोई सोच और योजना नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वो हर साल दो करोड़ नौकरी, सबको पक्का मकान और 15 लाख रुपए देंगे, लेकिन नहीं दिए।