नयी दिल्ली 23 जनवरी (कड़वा सत्य) पिछले दो सप्ताह से शानदार प्रदर्शन कर रहे भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी मंगलवार को बीडब्ल्यूएफ पुरुष युगल बैडमिंटन रैंकिंग में फिर शीर्ष पर पहुंच गई।
एशियाई खेलों की चैम्पियन सात्विक-चिराग की जोड़ी मलेशिया ओपन सुपर 1000 और इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंटों में उपविजेता रही थी। दोनों पिछले वर्ष हांगझोउ एशियाई खेलों में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद पहली बार शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचे।