नयी दिल्ली, 01 फरवरी (कड़वा सत्य) कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव गांधी वाड्रा ने शनिवार को आम आदमी पार्टी(आप) के नेता अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों झूठ बोलते हैं, नफरत फैलाने की राजनीति करने के साथ ही जनता को गुमराह करते हैं इसलिए दिल्ली की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।
श्री गांधी ने यहां सदन बाजार विधानसभा क्षेत्र तथा श्रीमती वाड्रा ने चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता आप और भाजपा के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है। जनता को झूठे सपने दिखाकर अपने लिए शीशमहल बनाने वालों को दिल्ली कभी माफ नहीं करेगी। इनकी नीतियां खुद के लिए महल बनाने और अपने चहेते चंद अमीरों को और अमीर बनाने की है।
उन्होंने कहा “जो राजनीति एक-दूसरे को लड़ाती है, वह सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए काम करती है और भाजपा की हमेशा यही राजनीति रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने भाषण में हमेशा दूसरों की आलोचना करते हैं। कहते हैं कि- जवाहर लाल नेहरू जी के कारण देश खाई में जा रहा है। दूसरी तरफ केजरीवाल कहते हैं कि हम श्री मोदी की वजह से काम नहीं कर पा रहे हैं। मैंने अपने जीवन में इनके जैसे कायर नेता नहीं देखे- जो किसी चीज की जिम्मेदारी लेना नहीं जानते”
दिल्ली की संस्कृति का जिक्र करते हुए उन्होंने अपने अनुभव को सुनाया और कहा “जब हम छोटे थे, तब हमारी दादी इंदिरा गांधी जी हमें सीता बाजार की लीला में लेकर आती थी। उस लीला में हर धर्म के लोग होते थे और वे उसमें भाग लेते थे। यहां शादियों से एक अलग संस्कृति रही है और सब प्यार से रहे हैं। दिल्ली देश का केंद्र है। यहां हमेशा से देश के कोने-कोने से लोग आते रहे, जो यहां आकर अपना जीवन बनाते। दिल्ली में एक मिसाल बननी चाहिए थी, जिससे हमें गर्व हो सके, लेकिन राजनीति के कारण यहां विकास के काम रुक गए।”
श्री गांधी ने सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा में कहा “भाजपा आरएसएस के लोग भाई को भाई से, एक धर्म को दूसरे धर्म से और एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाते हैं। इनका लक्ष्य आपका पैसा आपसे छीनकर हिंदुस्तान के अरबपतियों को देना है। श्री मोदी ने हिंदुस्तान के चंद अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है जब भी मौका मिलता है वह अडानी-अंबानी जैसे लोगों का कर्ज माफ करते हैं। ये मीडिया वाले जनता के मित्र नहीं हैं, क्योंकि यह 24 घंटा टीवी पर अंबानी की शादी और नरेन्द्र मोदी का चेहरा दिखाते हैं। मीडिया वाले अडानी-मोदी के औजार है और इनका काम आपका ध्यान भटकाने का है।”
उन्होंने कहा “देश में महंगाई, बेरोजगारी है। प्रदूषण है, पीने का साफ पानी नहीं है लेकिन मीडिया जनता के मुद्दे टीवी पर नहीं दिखाती। कुछ समय पहले मुझे दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर एक युवा मिला, जो कुली का काम कर रहा था। मैंने पूछा कि आप कितना पढ़े हो। उसने बताया कि मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है लेकिन नौकरी नहीं मिली। मेरे सारे सपने खत्म हो गए, इसलिए कुली का काम कर रहा हूं। यह कोई पहला युवा नहीं है। हिंदुस्तान में ऐसे लाखों युवा हैं जो अच्छी-खासी पढ़ाई कर बेरोजगार घूम रहे हैं। इसका कारण यह है कि श्री मोदी ने देश के चंद अरबपतियों को देश का पूरा धन सौंप दिया है।”
अशोक
कड़वा सत्य