Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा मुख्यालय में जश्न का माहौल है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. भाजपा के रणनीतिकार एवं गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मुख्यालय में मौजूद हैं. अमित शाह ने दिल्ली भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को शॉल पहनाकर सम्मानित किया है.
PM मोदी ने जीत को बताया विकास और सुशासन की जीत
चुनाव परिणाम देखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर भाजपा की जीत पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दिल्ली में मिली जीत को जनता का ऐतिहासिक जनादेश बताया. उन्होंने लिखा, “जनशक्ति सर्वोपरि है! विकास की जीत होती है, सुशासन की जीत होती है. मैं दिल्ली के अपने प्यारे भाइयों और बहनों को इस शानदार और ऐतिहासिक जनादेश के लिए नमन करता हूं. हम इन आशीर्वादों को पाकर बहुत ही सम्मानित और सम्मानित महसूस कर रहे हैं. ”
उन्होंने आगे कहा— दिल्लीवासियों से हमारी गारंटी है कि हम दिल्ली के विकास, लोगों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि दिल्ली एक विकसित भारत के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाए.
“जनशक्ति सर्वोपरि है! विकास की जीत होती है, सुशासन की जीत होती है. मैं दिल्ली के भाइयों और बहनों को इस शानदार जनादेश के लिए नमन करता हूं. हम दिल्ली के विकास और लोगों के जीवन की गुणवत्ता सुधारने के लिए पूरी तरह समर्पित रहेंगे.”
भाजपा को 71% स्ट्राइक रेट के साथ 48 सीटों पर मिली जीत
बताते चलें कि इस बार भाजपा ने दिल्ली में 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा और 48 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया. पार्टी का स्ट्राइक रेट 71% रहा, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को 40 सीटों का नुकसान हुआ और उसका स्ट्राइक रेट 31% रह गया. भाजपा ने वोट शेयर में 9% से अधिक का इजाफा किया, जबकि AAP को करीब 10% की गिरावट झेलनी पड़ी. कांग्रेस भले ही एक भी सीट नहीं जीत पाई, लेकिन उसने अपने वोट शेयर में 2% की वृद्धि की.
27 साल बाद BJP की सत्ता में वापसी, 1993 में हुई थी पिछली जीत
वर्ष 1993 के बाद यह पहला मौका है जब भाजपा ने दिल्ली में स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. 1993 में पार्टी ने 53 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी, जिसमें मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज मुख्यमंत्री बने थे. इस बार की जीत को भाजपा के लिए एक नई राजनीतिक शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है.
दिल्ली चुनाव का भविष्य की राजनीति पर पड़ेगा प्रभाव?
दिल्ली में भाजपा की इस जीत से राष्ट्रीय राजनीति में भी बदलाव आ सकता है. 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में भाजपा को हार मिली थी, लेकिन इस विधानसभा चुनाव में उसने जबरदस्त वापसी की है. अब सभी की नजरें इस पर होंगी कि भाजपा सरकार दिल्ली में विकास की दिशा में क्या कदम उठाती है.