सनम तेरी कसम 2 देखकर हॉल में रोने वालों के लिए अब हंसने की बारी है। राजकुमार राव और वामिका गाबी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ आ रही है। इस फिल्म का टीजर देखते ही आप समझ जाएंगे कि इस फिल्म की कहानी कितनी अलग है। यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 से सिनेमाघरों में देख सकते हैं।
इस फिल्म का प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स है। 2025 में मैडॉक फिल्म्स पहले ही ‘स्काईफोर्स’ और ‘छावा’ को रिलीज कर चुकी है और अब बारी ‘भूल चूक माफ’ की है। फिल्म के टीजर में दिखाया है कि यह कहानी वाराणसी की है जहां रंजन यानि राजकुमार राव तितली यानि कि वामिका गाबी से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। लेकिन जब राजकुमार राव और वामिका गाबी की शादी होने वाली होती है कि पूरा मामला पलट जाता है। होता कुछ ये है कि शादी के इस फंक्शन में राजकुमार राव का वक्त रुक जाता है। हर दिन जब वह जागते हैं तो वो दिन उनकी हल्दी का ही होता है।
फिल्म के टीजर को देखकर पता चलता है कि राजकुमार राव का ह्यूमर, इमोशन और कॉमेडी की टाइमिंग एकदम परफेक्ट है। वामिका गाबी का चार्म भी इस फिल्म को देखने लायक बना रहा है। हल्की फुल्की रोमांटिक फिल्म का इंतजार कर रहे हैं तो ‘भूल चूक माफ’ एक बेहतर विकल्प है।