Ind Vs Nz Highlights:भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस शानदार जीत के साथ ही अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला करने का मौका मिलेगा, जो एक तरह से 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने जैसा होगा।
चार स्पिनर्स के साथ उतरी भारत
इस मैच में भारतीय टीम के पास गेंदबाजी का एक मजबूत विकल्प था, जिसमें दो तेज गेंदबाजों के साथ चार स्पिन गेंदबाजों का आक्रमण था। वहीं, न्यूजीलैंड ने तीन तेज गेंदबाजों और तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में कदम रखा था। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
धीमी पिच पर स्लोअर गेंदों का उनका इस्तेमाल इतना प्रभावी था कि भारतीय टीम 50 ओवरों में नौ विकेट पर केवल 249 रन ही बना पाई। जवाब में, न्यूजीलैंड की टीम भारतीय स्पिनरों के सामने 205 रन पर सिमट गई। भारतीय स्पिनर्स ने कुल 9 विकेट हासिल किए, जिसमें वरुण चक्रवर्ती का शानदार प्रदर्शन शामिल था।
भारत की खराब शुरुआत
इस मैच में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। शुभमन गिल (2), रोहित शर्मा (15), और विराट कोहली (11), जिन्होंने 300वां वनडे मैच खेला, फेल हो गए। भारतीय टीम ने सिर्फ 30 रन पर तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, श्रेयस अय्यर ने 79 रन की पारी खेली और हार्दिक पांड्या ने अंत में 45 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर भारतीय टीम को संभाला।
लेकिन, यह कुल मिलाकर एक संघर्षपूर्ण पारी रही।न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने आठ ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट चटकाए। उनकी गेंदबाजी का सहारा लेकर न्यूजीलैंड के क्षेत्ररक्षकों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे भारतीय टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
वरुण चक्रवर्ती का कमाल
इस मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने कमाल दिखाया। वरुण चक्रवर्ती ने अपनी कलाई की जादुई गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पूरी तरह से घेर लिया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वरुण के शानदार स्पिन और बदलाव ने कीवी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया। उनके प्रदर्शन के कारण भारत ने न्यूजीलैंड को केवल 205 रन पर समेट दिया, और इस जीत ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।
अब ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का मौका
भारत के पास अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का बेहतरीन मौका होगा, खासकर वनडे विश्व कप 2023 में मिली हार के बाद। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर साबित किया कि वे किसी भी मजबूत टीम के खिलाफ संघर्ष कर सकते हैं, और अब उनका अगला लक्ष्य कंगारुओं को हराना है।