India Pakistan War Updates: पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमले किए, लेकिन भारतीय सेना ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान का F-16 लड़ाकू विमान मार गिराया गया, साथ ही 8 मिसाइलों और कई ड्रोन्स को नष्ट किया गया। हमले के बाद जम्मू, सांबा, किश्तवाड़, पठानकोट, जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर में ब्लैकआउट लागू किया गया, जबकि कई इलाकों में सायरन बजाए गए। धरमशाला में चल रहा IPL मैच भी रद्द करना पड़ा। आइए जानते हैं इस तनावपूर्ण रात की पूरी कहानी।
पाकिस्तान का हमला: कहां-कहां निशाना?
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के जम्मू, सांबा, अखनूर, अरनिया, आरएसपुरा, केरन, तंगधार और करनाह सेक्टरों में ड्रोन और मिसाइल हमले किए। पंजाब के पठानकोट एयरबेस और राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर (नाल एयरबेस), बाड़मेर (उत्तरलाई एयरबेस) और फलोदी एयरबेस को भी निशाना बनाया गया। एक ड्रोन जम्मू सिविल एयरपोर्ट से टकराया, जबकि दो अन्य जम्मू यूनिवर्सिटी के पास नष्ट किए गए। जैसलमेर में स्थानीय लोगों ने तेज धमाकों की आवाजें सुनीं।
पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी सीजफायर का उल्लंघन किया। कुपवाड़ा, केरन, तंगधार और करनाह में भारतीय चौकियों और नागरिक इलाकों पर भारी गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
भारत का करारा जवाब: F-16 और मिसाइलें नष्ट
भारतीय वायु रक्षा प्रणाली, विशेष रूप से S-400 सुदर्शन चक्र, ने पाकिस्तान के सभी हमलों को निष्क्रिय कर दिया। आकाश, MRSAM और Zu-23 सिस्टम ने 8 मिसाइलों और दर्जनों ड्रोन्स को मार गिराया। नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान का F-16 लड़ाकू विमान नष्ट किया गया, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में JF-17 विमान के भी नष्ट होने की बात कही गई।
भारत ने जवाबी कार्रवाई में लाहौर, इस्लामाबाद और सियालकोट में मिसाइल और ड्रोन हमले किए। लाहौर में पाकिस्तान के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा। बहावलनगर छावनी के पास विस्फोटों ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी।
जम्मू से जैसलमेर तक ब्लैकआउट
हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के जम्मू, सांबा, किश्तवाड़, अखनूर और उधमपुर में पूरी तरह ब्लैकआउट लागू किया गया। पंजाब के अमृतसर, पठानकोट, जालंधर, फिरोजपुर और गुरदासपुर, साथ ही राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में भी ब्लैकआउट और हाई अलर्ट जारी है। सायरन और धमाकों ने सीमावर्ती इलाकों में तनाव बढ़ा दिया।
धरमशाला में IPL मैच रद्द
हिमाचल प्रदेश के धरमशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा IPL 2025 का मैच 58 अचानक रद्द कर दिया गया। 10.1 ओवर में पंजाब का स्कोर 122/1 था, जब स्टेडियम की लाइटें बंद की गईं और दर्शकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। BCCI ने सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया। BCCI ने खिलाड़ियों और स्टाफ को दिल्ली ले जाने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की।
पाकिस्तान का दावा और भारत की चेतावनी
पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने दावा किया कि भारतीय ड्रोन्स ने लाहौर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन पाकिस्तान ने इसे नाकाम कर दिया। वहीं, भारत ने साफ किया कि किसी भी सैन्य हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल) के बाद ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने यह हमला किया।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके जवाब में भारत ने 7-8 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। भारत ने इसे “मापा हुआ और गैर-आक्रामक” ऑपरेशन बताया, लेकिन पाकिस्तान ने इसे उकसावे की कार्रवाई करार दिया।
सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट
- जम्मू-कश्मीर: स्कूल-कॉलेज 9 मई को बंद। जम्मू रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई।
- पंजाब: गुरदासपुर, फिरोजपुर और पठानकोट में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट।
- राजस्थान: जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में उड़ानें निलंबित। स्कूल बंद, अस्पतालों में आपातकालीन व्यवस्था।
- हवाई यात्रा: सभी हवाई अड्डों पर सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक (SLPC) अनिवार्य। टर्मिनल में आगंतुकों की एंट्री पर रोक।
विश्व की प्रतिक्रिया
अमेरिका, चीन और रूस ने दोनों देशों से शांति और संयम बरतने की अपील की है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के नेताओं से बात की। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि दुनिया एक और भारत-पाकिस्तान युद्ध बर्दाश्त नहीं कर सकती।
भारत की ताकत बरकरार
भारत की S-400 और अन्य वायु रक्षा प्रणालियों ने पाकिस्तान के हमले को पूरी तरह नाकाम कर दिया। F-16 और मिसाइलों को नष्ट करने के साथ ही भारत ने लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को भी नुकसान पहुंचाया। सीमावर्ती राज्यों में ब्लैकआउट और सायरन के बीच भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है, और देशवासियों का मनोबल ऊंचा है।