Joe Biden Prostate Cancer: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रोस्टेट कैंसर के एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। यह अब उनकी हड्डियों तक फैल चुका है। रविवार (18 मई) को उनके कार्यालय की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को प्रोस्टेट कैंसर के आक्रामक रूप का पता चला है। रिपोर्ट के मुताबिक, 82 वर्षीय बाइडेन को शुक्रवार को इसकी जानकारी मिली। उन्होंने यूरिन संबंधी लक्षणों की शिकायत की थी। उनके परिवार और डॉक्टर इस खतरनाक बीमारी के इलाज के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।
बाइडेन की बीमारी को ‘हाई ग्रेड’ कैंसर के तौर पर जिक्र किया गया है। कैंसर रिसर्च ब्रिटेन के अनुसार इसका मतलब है कि कैंसर कोशिकाएं तेजी से फैल सकती हैं। बयान में बताया गया है कि बाइडेन और उनका परिवार कैंसर के इलाज के विकल्पों की समीक्षा कर रहा है। पूर्व राष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा कि कैंसर हार्मोन-सेंसेटिव है। इसका मतलब है कि इसे इलाज से मैनेज किया जा सकता है।
बाइडेन की गभीर बीमारी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, “मेलानिया और मैं जो बाइडेन के हाल ही में हुए मेडिकल डायग्नोसिस के बारे में सुनकर दुखी हैं।” उन्होंने कहा कि हमारी शुभकामनाएं जिल (बाइडेन की पत्नी) परिवार के साथ हैं। ट्रंप ने आगे लिखा कि वो कामना करते हैं कि बाइडेन जल्द स्वस्थ हो जाएं।
वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मिशेल और मैं पूरे बाइडेन परिवार के बारे में सोच रहे हैं। कैंसर के सभी रूपों के लिए सफल इलाज खोजने में जो से ज्यादा किसी ने काम नहीं किया है। मुझे यकीन है कि वह अपने विशिष्ट संकल्प और शालीनता के साथ इस चुनौती से लड़ेंगे। हम उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।”
अमेरिका की पूर्व उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने लिखा, “डग और मैं बाइडेन की प्रोस्टेट बीमारी के बारे में जानकर दुखी हैं। जो एक मजबूत इंसान हैं। मुझे भरोसा है कि वे इस मुश्किल समय का सामना उसी हिम्मत और उम्मीद के साथ करेंगे, जो हमेशा उनके जीवन और नेतृत्व की पहचान रही है।”
बाइडेन का स्वास्थ्य राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान मतदाताओं के बीच एक प्रमुख चिंता का विषय था। फरवरी 2023 में बाइडेन के सीने से एक त्वचा का घाव निकाला था जो एक बेसल सेल कार्सिनोमा था।