Priyanka Senapati: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देश की खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। इस हमले में 26 लोगों की मौत के बाद अब उन सभी लोगों की जांच की जा रही है जो किसी संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में रहे हों। पुलिस एक एक करके कड़ियां जोड़ रही है जिसमें महिलाओं समेत कई लोग बेनकाब हुए हैं.
इसी सिलसिले में कुछ दिन पहले हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अभी तक कि पूछताछ में ज्योति बहाने बना रही है और पुलिस को सपोर्ट नहीं कर रही है। फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का हवाला देकर बचने की कोशिश कर रही है। कुरुक्षेत्र के हरकीरत सिंह ने ज्योति का परिच, पाकिस्तनी दानिश से कराई थी। हिसार पुलिस हरकीरत सिंह से पूछताछ कर चुकी है। हरकीरत को पूछताछ के बाद छोड़ा दिया गया था लेकिन वह पुलिस के रडार पर है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कब्जे लेकर पुलिस उसकी भूमिका कि तस्दीक कर रही है।
अब उसी मामले में ओडिशा की ट्रैवल व्लॉगर प्रियंका सेनापति भी जांच के घेरे में आ गई हैं। प्रियंका सेनापति पर अभी तक कोई सीधा आरोप नहीं लगाया गया है, लेकिन ज्योति मल्होत्रा के साथ उनकी करीबी और पाकिस्तान दौरे की वजह से उन पर इस वक्त विशेष निगरानी रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि पिछले साल ही प्रियंका ने ज्योति को ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर भी घुमाया था। दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी।
पाकिस्तान दौरा बना शक की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब तीन से चार महीने पहले प्रियंका सेनापति करतारपुर कॉरिडोर के माध्यम से पाकिस्तान गई थी। उन्होंने इस यात्रा का व्लॉग अपने यूट्यूब चैनल ‘Prii_Vlogs’ पर शेयर किया था। अब जांच एजेंसियां इस यात्रा की टाइमिंग और इससे जुड़ी उनकी सभी गतिविधियों की बारीकी से जांच कर रही हैं। पुरी के एएसपी विनीत अग्रवाल ने बताया कि इस मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है।