Delhi Weather Update: दिल्लीवासियों को झुलसाने वाली गर्मी से फिलहाल राहत मिलती दिख रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संकेत दिया है कि आने वाले चार से पांच दिनों तक राजधानी में आंधी और हल्की बारिश का सिलसिला बना रहेगा। इससे तापमान नियंत्रित रहेगा और लू चलने की संभावना भी न के बराबर है।
मई में अब तक नहीं चली लू, राहत भरा मौसम
आमतौर पर मई का महीना दिल्ली में सबसे ज्यादा गर्मी के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार स्थिति अलग है। अब तक एक भी दिन लू जैसी स्थिति नहीं बनी है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि देश के अन्य हिस्सों में सक्रिय मौसमी सिस्टमों का असर दिल्ली के तापमान पर साफ दिखाई दे रहा है।
जनवरी से अप्रैल तक जहां औसत से अधिक गर्मी दर्ज की गई, वहीं मई में नियमित अंतराल पर बारिश और आंधी के कारण तापमान नियंत्रण में है।
तापमान की स्थिति क्या रही?
सोमवार को राजधानी के अधिकतर इलाकों में तेज धूप रही, और दोपहर में गर्म हवा का अहसास हुआ।
सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक, सोमवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक था।
IMD ने अनुमान लगाया है कि अगले 4-5 दिनों तक भी आंधी-बारिश का यही रुझान बना रह सकता है।
बिजली की मांग ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड
दिल्ली में गर्मी कम जरूर हुई है, लेकिन बिजली की मांग ने नया रिकॉर्ड बना दिया है।
19 मई 2025 को दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 7265 मेगावाट दर्ज की गई — जो पिछले 5 वर्षों में इस तारीख को सबसे अधिक है। पिछले साल, यानी 19 मई 2024 को यह मांग 7164 मेगावाट थी। एसएलडीसी (State Load Dispatch Centre) के अनुसार, यह मांग दोपहर 3:29 बजे के करीब रिकॉर्ड की गई।
बिजली कंपनियों की तैयारी क्या है?
बिजली कंपनियों का अनुमान है कि आने वाले हफ्तों में दिल्ली की बिजली की मांग 9000 मेगावाट तक पहुंच सकती है।
टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के अनुसार, सोमवार को 2136 मेगावाट की रिकॉर्ड मांग उनके क्षेत्र में थी, जिसे बिना किसी बाधा के सप्लाई किया गया।
दिल्लीवासियों को जहां मौसम से राहत मिली है, वहीं बिजली की मांग ने नई चुनौती पेश कर दी है।
बारिश और आंधी के चलते तापमान भले काबू में है, लेकिन एयर कूलर, एसी और पंखों की बढ़ती खपत ने बिजली के ग्राफ को ऊपर चढ़ा दिया है। बिजली कंपनियों के अनुसार, वह किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।