Indian Delegation: पाकिस्तान को दुनियाभर में आतंकवाद को लेकर बेनकाब करने के लिए भारत ने तैयारियां कर ली हैं. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवाद पर करारा प्रहार करने के बाद अब भारत आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की पोल खोलने जा रहा है. जिससे लिए भारत ने देशभर की सभी पार्टियों के नेताओं और राजनयिकों के प्रतिनिधि मंडल को यूरोप लेकर अमेरिका तक 32 देशों में भेजने का फैसला लिया है.
जो आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया को बताएंगे. इसके साथ ही भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी जानकारी देंगे. इसके लिए भारत ने सभी पार्टियों से 51 नेता और 85 राजदूतों के 7 प्रतिनिधि मंडल बनाए हैं. ये प्रतिनिधि मंडल बताएगा कि कैसे पाकिस्तान आतंकवाद को पालता-पोसता है. साथ ही ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने पाकिस्तान के इसी आतंक पर करारा प्रहार किया है.
बता दें कि पाकिस्तान में पल रहे आतंक की सच्चाई दुनिया के सामने उजागर करने के लिए सरकार ने जिन सात डेलिगेशन को बनाया है उनमें बीजेपी ही नहीं बल्कि सभी पार्टियों के सांसदों को शामिल किया गया है. इन 7 डेलिगेशन में से तीन बुधवार यानी 21 मई को रवाना होने वाले हैं. पहले डेलिगेशन का नेतृत्व जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा करेंगे.
ये डेलिगेशन जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, साउथ कोरिया, और सिंगापुर का दौरा करेगा. जिसमें बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, बीजेपी सांसद बृजलाल, सीपीआई सांसद डॉ. ज़ॉन ब्रिटास, बीजेपी सांसद प्रदान बरुआ, बीजेपी सांसद हेमांग जोशी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं.
वहीं दूसरे डेलिगेशन का नेतृत्व शिवसेना सांसद और एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे करेंगे. इस डेलिगेशन में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, IUML के सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, बीजेपी सांसद अतुल गर्ग, बीजेपी सांसद सस्मिता पात्रा, बीजेपी सांसद मनन कुमार मिश्रा, बीजेपी सांसद एसएस अहलूवालिया और राजदूत सुजन चिनॉय को शामिल किया गया है. ये डेलिगेशन यूएई के अलावा कांगो, सिएरा लियोन और लाइबेरिया जाएगा. जबकि तीसरे डेलिगेशन का नेतृत्व डीएमके सांसद कनिमोझी करेंगी. जो 22 मई को रूस के लिए रवाना होगा. उसके बाद ये डेलिगेशन स्लोवेनिया, ग्रीस और लात्विया के बाद 31 मई को स्पेन पहुंचेगा.
शशि थरूर समेत ये कांग्रेसी नेता भी डेलिगेशन में शामिल
सरकार ने 7 डेलिगेशन में कांग्रेस के तीन नेताओं को भी शामिल किया है. जिनमें एक डेलिगेशन का नेतृत्व शशि थरूर कर रहे हैं. इनके अलावा सलमान खुर्शीद, मनीष तिवारी, आनंद शर्मा और कांग्रेस सांसद अमर सिंह का नाम भी शामिल है. इस डेलिगेशन का नेतृत्व बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद करेंगे.